रेंजर बिष्ट की लिखी पुस्तक जीवनदायिनी वनौषधि एवं जड़ी-बूटी का विमोचन

हल्द्वानी। योग दिवस के मौके पर वन अनुसंधान केंद्र के रेंजर मदन बिष्ट की लिखी पुस्तक जीवनदायिनी वनौषधि एवं जड़ी बूटी का विमोचन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं से योग व आयुर्वेद को जीवन में अपनाने का आह्वड्ढान किया गया।
योग दिवस के मौके पर बुधवार को एमबीपीजी कालेज में एनएसएस व एनसीसी के बच्चों ने योगाभ्यास किया। इस क्रम में कालेज के प्राचार्य एनएस बनकोटी ने पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने बिष्टड्ढ की पुस्तक को वनस्पति विज्ञान के छात्रों के लिए उपयोगी बताया। इस मौके पर रेंजर बिष्टड्ढ ने छात्रों को जीवन में योग एवं आयुर्वेद को अपनाने का आह्वड्ढान किया। इस दौरान रेंजर मदन बिष्टड्ढ, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.दीपा वर्मा, एनसीसी इंचार्ज डॉ.अमित सचदेवा, डॉ.ज्योति टम्टा, डॉ.कविता बिष्ट, डॉ.संजय खाती समेत एनएसएस व एनसीसी कैडे्टस मौजूद थे।