अतिक्रमण हटाने को पुलिस करती रही अधिकारियों के आदेश का इंतजार

नैनीताल। स्वास्थ्य विभाग की 1.46 एकड़ भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने का अभियान शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। सरकारी भूमि पर काबिज लोगों ने हाईकोर्ट और जिला प्रशासन के आदेश के बाद खुद अपने निर्माण हटाने का काम जारी रखा।
जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में चिह्नित 36 परिवारों को अपने निर्माण स्वतरू हटाने का शनिवार को अंतिम दिन था। दूसरी ओर प्रशासन की ओर से अपने स्तर से अतिक्रमण हटाने की शनिवार से शुरुआत करनी थी लेकिन वह नगर में तेज बारिश होने की वजह से नहीं हो पायी जिसके चलते स्थानीय लोगों को एक अतिरिक्त दिन का समय अपने निर्माण हटाने के लिए मिल गया।
कुमाऊं के विभिन्न जिलों से अतिक्रमण हटवाने के लिए नैनीताल बुलाई गई पुलिस दिनभर कोतवाली और पुलिस लाइन में बैठकर प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश का इंतजार करती रही। लेकिन मौसम की बेरुखी और नैनीताल में हो रही बारिश के चलते शनिवार को जिला प्रशासन अपने स्तर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू नहीं कर पाया। मामले में एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि शनिवार को बारिश की वजह से प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पाया अलबत्ता रविवार (आज) सुबह से कार्रवाई शुरु कर दी जाएगी।