नैनीताल: स्वरोजगार के आवेदन मौके पर ही स्वीकृत कर बैंको को प्रेषित किये।
भीमताल/नैनीताल : जिला स्तरीय स्वरोजगार अनुश्रवण समिति के तत्वाधान मे विकास खण्ड भीमताल के सभागार मे आयोजित संयुक्त कैम्प का उद्घाटन नोडल अधिकारी स्वरोजगार/मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने किया। उन्होने कैम्प मे उपस्थित प्रतिभागियों से कहा कि स्वरोजगार के इच्छुक अभ्यिर्थियों को किसी भी क्षेत्र मेे अपना स्वतः रोजगार प्रारम्भ करना है तो कैम्प मे उपस्थित विभिन्न विभागोे के सहयोग से चलाई जा रही इन रोजगार परक योजनाओं का लाभ उठाकर कार्य प्रारम्भ करने के साथ ही रोजगार सृजन कर स्वयं की आर्थिकी मजबूत करते हुये पलायन को भी रोक सकते हैं। संयुक्त कैम्प मे जिला उद्योग केन्द्र, पर्यटन, एनआरएलएम आदि से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओ के तहत एमएसवाई, पीएमईएसपी, एनआरएलएम के तहत साक्षात्कार करवाकर विभिन्न बैकों को आवेदन पत्र प्रेषित किये गए साथ ही जो अभ्यर्थी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आवेदन करना चाहता है उनके आवेदन भी तत्काल मौके पर ही स्वीकृत कर बैंको को प्रेषित किये गये।
कैम्प में एमएसवाई योजना के अन्तर्गत 17 अभ्यिर्थियों के आवेदनों पर 65 लाख, एमइएसपी योजना के अन्तर्गत 07 अभ्यिर्थियों के आवेदनों पर 34 लाख की धनराशि विभिन्न बैंको को विभिन्न परियाजनाओं के अन्तर्गत भेजे गये। इसके अलावा पर्यटन विभाग की योजनाओ के अन्तर्गत 4 अभ्यिर्थियों के आवेदन पत्रों पर 1.14 करोड की धनराशि बैकों को भेजे गये। कैम्प मे अभ्यर्थियों द्वारा मुख्यतयाः पशुपालन, डेयरी, जनरल स्टोर,बुटीक , ब्यूटी पार्लर, रैस्टोरैंट आदि योजनाओं के तहत आवेदन किये।
कार्यक्रम मे प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र ओपी भटट के अलावा सहायक परियोजना निदेशक एनआरएलएम, अग्रणी बैक अधिकारी,जिला सहकारी बैक के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।