पेयजल समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान के नेतृत्व में जीतपुर नेगी के क्षेत्रवासियों की पेयजल समस्या को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और पेयजल समस्या का अविलंब समाधान किए जाने का अनुरोध किया। क्षेत्रवासियों का कहना था कि बहुत भागदौड़ करके जिन लोगों ने ट्यूबवेल लगवाया था उन्हीं लोगों के घरों में पेयजल की समस्या जानबूझ कर खड़ी की गई है कुछ दबंगई लोगों ने बीच बीच में कई वॉल लगवा दिए हैं उन सब के घरों में पेयजल की कोई समस्या नहीं है। कुछ लोगों की दबंगई और पेयजल समस्या के लिए शासन और प्रशासन के यहां अनेकों बार गुहार लगाई जा चुकी है।
क्षेत्रवासियों का कहना था की कुछ मनुवादी मानसिकता से ग्रहस्त होकर दलित समुदाय के परिवारों को पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है जो कि एक अमानवीय कृत्य है।भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी की यदि यताशीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया तो उग्र आंदोलन के तहत पेयजल सप्लाई स्थल में तालाबंदी कर दी जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी, आयुक्त, महाप्रबंधक पेयजल संस्थान तथा महापौर को भी अवगत करा दिया गया है।
ज्ञापन देने वालों में सिराज अहमद, नफीस अहमद खान, हरीश लोधी, मोहनलाल आर्य, कैलाश चंद्र, पूरन चंद्र, लक्ष्मण राम, भूपाल राम, सूरज कुमार, संजय कश्यप, गौरव सतवाल, किशन सिंह, शेखर राम, यशपाल आर्य, मोहम्मद अय्यूब, सुलेमान मालिक आदि उपस्थित थे।