हल्द्वानी : ईगास बग्वाल मे सामिल हुए केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट

हल्द्वानी- हल्द्वानी में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट की उपस्थिति में ईगास बग्वाल व बूढ़ी दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया यहां शहर के रुद्राक्ष बैंकट हॉल में आयोजित बूढ़ी दीपावली कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने 251 दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

शहर के रुद्राक्ष बैंकट हॉल में आयोजित बूढ़ी दीपावली कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट पहुंचे जहां ईगास बग्वाल व बूढ़ी दीपावली पर्व को धूमधाम से मनाया गया इस लोक पर्व का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट द्वारा 251 दीप प्रज्वलित कर किया गया इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि आज ईगास बगवाल व बूढ़ी दीपावली धूमधाम से मनाने का पर्व है। हमारी पौराणिक लोक कला लोक संस्कृति और त्योहारों को नई पीढ़ी तक हस्तांतरित करने के लिए इस तरह के पर्व न सिर्फ आयोजित किए जाने चाहिए बल्कि सरकार ने भी इस और सकारात्मक रूप से सोचा इसलिए सरकार भी बधाई की पात्र है उन्होंने ईगास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवकाश दिए जाने का भी स्वागत किया । इस दौरान बूढ़ी दीपावली पर्व पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट द्वारा स्थानीय कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।

इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, कार्यक्रम संयोजक विजय मनराल प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, गजराज बिष्ट, मेयर जोगेंद्र रौतेला, अनिल डब्बू पुष्पा भट्ट, प्रताप बिष्ट सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती प्रतिभा जोशी गीता जोशी, महानगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, साकेत अग्रवाल, नारायण बिष्ट, दीपक जोशी, नंदन गोस्वामी हिमांशु मिश्रा, विक्की पाठक, कल्पना बोरा, चंद्रकला खाती, प्रेम पंडित, पूरन रावत, योगेश रजवार, नीरज बिष्ट, प्रताप रैकवाल, दीपक पांडे, कमलेश जोशी भास्कर बमेटा हरिमोहन अरोरा, शांति भट्ट सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र मेहता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *