राम नवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा
हल्द्वानी। राम भक्त सेवा समिति के द्वारा प्रेस वार्ता की गई। समिति के अध्यक्ष रक्षित चिलवाल, उपाध्यक्ष प्रणय बाली ने कहा की हमारी समिति के द्वारा राम नवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली जा रही है। जिसका प्रारंभ रामलीला ग्राउंड हल्द्वानी से किया जाएगा। आरंभ में छत्रपति शिवाजी की झांकी से किया जाएगा। जिसमें भगवा झंडे व बैंड बाजा झांकियां और क्षेत्र के वरिष्ठ जन एवं आम जनमानस वह युवा वर्ग इस शोभायात्रा में शामिल रहेंगे। जिसका रूट नैनीताल मार्ग से होते हुए तिकोनिया से बरसाती नहर से रोडवेज से रेलवे बाजार रेलवे बाजार से मीरा मार्ग सिंधी चैराहा से कालू सिद्ध बाबा मंदिर से होकर पुनरू रामलीला ग्राउंड में समापन किया जाएगा समापन के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। प्रेस वार्ता मे प्रियांशु आर्य, गौरव वर्मा, पीयूष सांगा, राकेश बगड़वाल, शैलेन्द्र बाली, रविन्द्र बाली, गौरव तिवारी, अर्जुन कनवाल, भरत जोशी उपस्थित रहे।