पार्टी संगठन को मजबूत बनाने पर दिया जोर

हल्द्वानी। प्रदेश प्रभारी समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी एवं प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड शम्भू प्रसाद पोखरियाल की उपस्थिति में शिव सुंदरम वेंकेट हॉल दोनहरिया में प्रदेश सचिव मोहन चंद कांडपाल ने पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए समाजवादी समर्थकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोमपाल सिंह ने किया। संचालन प्रदेश मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने किया। प्रदेश प्रभारी सिद्दीकी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को स्थानीय व प्रान्तीय जमीनी मुद्दों को लेकर जनआंदोलन करने को कहा और विश्वास दिलाया कि हम सदैव आपके साथ आपकी बैकबोन की तरह खडे हैं। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष शम्भू प्रसाद पोखरियाल ने कार्यकर्ताओं में सामंजस्य बिठा कर आपसी तालमेल से पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को दिलवर सिंह रावत ने सम्बोधित किया और आपसी सामंजस्य स्थापित करने की नसीहत दी। मोहन चंद काण्डपाल तथा हरपाल शर्मा ने भी पार्टी को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया।आज के कार्यक्रम में श्री भगवती प्रसाद त्रिकोटी, अनिल कुमार जोशी, कमलेश खंडूरी, अरशद अय्यूब, उमैर मतीन, इस्लाम मिकरानी, जमील मिकरानी, हीना यादव, अमृता सिंह चैहान आदि ने शिरकत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *