अतिक्रमण कर बनाई दो दुकानों के बिजली संयोजन कटेंगे

हल्द्वानी। रोडवेज परिसर में अवैध तरीके से दुकान लगाकर बैठे कब्जेदारों के बिजली संयोजन काटे जाएंगे। रोडवेज प्रबंधन ने इसके आदेश जारी कर दिये हैं। वहीं नैनीताल रीजन की आरएम संचालन ने भी हल्द्वानी डिपो एआरएम को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं।
रोडवेज परिसर में करीब चार महीने पहले अवैध तरीके से दुकानें बनाई गई थी। तब भी इसे लेकर रोडवेज प्रबंधन पर सवाल खड़े किये गये थे चूंकि इससे कुछ समय पहले ही रोडवेज सचिव व एमडी समेत आला अधिकारियों ने बसअड्डे का दौरा कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये थे, इसके बावजूद अतिक्रमण कर दुकानें लगा दी गई। इधर पिछले दिनों अवैध तरीके से बनाई गई इन दो दुकानों को बिजली संयोजन भी गलत तरीके से दिये जाने की जानकारी मिली। इस मामले में बुधवार को हल्द्वानी डिपो इंचार्ज को दोनों दुकानों के बिजली संयोजन काटने के निर्देश मिले हैं। इधर इंचार्ज ने बताया कि आज दोपहर बाद बिजली संयोजन काट दिये जाएंगे। गौरतलब है कि हल्द्वानी बसअड्डा परिसर में अवैध तरीके से दर्जन भर से अधिक दुकानें लगा दी गई है। एक गेट से दूसरे गेट तक कब्जे कर बनाई गई दुकान, खोखे आदि से यातायात व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है। पूर्व में जहां से अतिक्रमण हटाया गया था वहां लगाई गई दो दुकानों का न तो किराया मिल रहा है और न ही बिजली का बिल मिल रहा था।