पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज व हत्या का मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी। धारी के एक व्यक्ति ने दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए ससुरालियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू दी है।
पुलिस के अनुसार रमेश चंद्र निवासी बबियाड़ तोक धारी ने अपनी बड़ी बेटी मुन्नी की शादी 29 अप्रैल 2021 में ईश्वरी राम पुत्र राम लाल निवासी टिमर तोक सुकानी खनस्यू के साथ की। आरोप है कि शादी के बाद से पति ईश्वरी राम, ससुर राम लाल, सास धनुली देवी व देवर भुवन व जेठ प्रकाश चंद्र दहेज में एक लाख रुपये लाने की मांग करने लगे। जब मांग पूरी नहीं हुई तो इन लोगों ने बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। शादी के छह माह बाद मुन्नी का पति उसे लेकर हल्द्वानी आ गया। बेटी गर्भवती थी और उसकी नाजुक थी। बीते 19 अप्रैल की सुबह बेटी ने फोन पर हत्या की आशंका जताते हुए मायके ले जाने की बात कही। इसके बाद उसी दिन दोपहर में उसकी सास ने फोन पर बेटी के मरने की सूचना दी और कहा कि वह शव को गांव ले जा रहे हैं। मुन्नी के पिता तुरंत हल्द्वानी पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही। उन्होंने दबाव डलवाकर पोस्टमार्टम करवाया। मुखानी थाना एसओ दीपक बिष्ट ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।