कांग्रेस विधायक ने प्रदेश सरकार को घेरा
हल्द्वानी। कांग्रेस के विधायक सुमित हृदयेश ने भी अंकिता हत्याकांड के लेकर बयान दिया है। सुमित हृदयेश ने कहा जिस तरीके से जघन्य अपराध हुआ है, उसको लेकर पूरे प्रदेश में डर का माहौल बना हुआ है। ऐसे में आम जनता किस तरीके से अपने को सुरक्षित महसूस करेगी। अंकिता के अंतिम संस्कार के दौरान उसकी मां को मृतक के शव के अंतिम दर्शन ना करवाये जाने के मामले पर हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली स्मृति ईरानी आज कहां हैं। कांग्रेस विधायक सुमित हृदेश ने कहा उत्तराखंड की भाजपा सरकार खुद की इमेज को बचाने में लगी हुई है। उसको जनता से कोई लेना देना नहीं है। सुमित हृदयेश ने दो टूक शब्दों में साफ कहा कि इस मामले में जितने भी लोग सलिप्त हैं, उनको बेनकाब करने का काम सरकार करे।