17.15 ग्राम स्मैक समेत एक तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी। पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया है। एसओजी टीम बीती रात रोडवेज स्टेशन के पास बीती रात चैकिंग की जा रही थी। इस बीच स्टेशन परिसर में खड़ा एक युवक पुलिस कर्मियों को देखकर सकपका गया और आड़े में छिपने का प्रयास करने लगा। शक होने पर उसे दबोच लिया गया। तलाशी में उसके कब्जे से 17.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर तस्कर अभिषेक नेगी निवासी थाना बाजार अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह उक्त स्मैक को बहेड़ी निवासी शानू से खरीद कर लाया है और उसे बेचने के लिए ग्राहक के आने का इंतजार कर रहा था। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया तस्कर पूर्व में भी स्मैक तस्करी के मामले में अल्मोड़ा में जेल की हवा खा चुका है। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।