हल्द्वानी:उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के अवसर पर 10 नवम्बर को हल्द्वानी में भव्य विशेष राज्य स्थापना दिवस का आयोजन होगा।

हल्द्वानी : उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के अवसर पर 10 नवम्बर को हल्द्वानी में भव्य विशेष राज्य स्थापना दिवस का आयोजन होगा। मण्डलायुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में मण्डल स्तरीय विशेष राज्य स्थापना दिवस की रूपरेखा तय करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। सर्वप्रथम नैनीताल रोड स्थिति शहीद सैनिक स्मारक पर शहीद सैनिकों को माल्यार्पण एंव श्रद्धाजंलि दी जायेगी।

बैठक में तय किया गया कि विशेष राज्य स्थापना दिवस समारोह हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में भव्य मण्डलीय विकास प्रदर्शनी लगाई जायेगी।इसके साथ ही रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। मेेले में सिडकुल की नामी कम्पनियां भी प्रतिभाग करेगी। जिससे युवा बेरोजगारों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार का अवसर मिलेगा। स्थापना दिवस पर प्रातः मिनी स्टेडियम में मण्डल के विभिन्न जनपदों के विभागीय एंव स्वंय सहायता समूहों द्वारा आकर्षण प्रदर्शनी लगायी जायेगी।

कार्यक्रम में आपदा के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव में सराहनीय कार्य करने वाली टीमों के साथ ही 14 डोगरा रेजीमेंट, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ को भी सम्मानित किया जायेगा। उन्होने बताया कि मण्डल के उत्कृष्ट एंव नवाचार कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया जायेगा। महिला स्वंय सहायता समूहों को चैक वितरण किया जायेगा साथ ही आपदा में मृतकों को श्रद्धाजंलि दी जायेगी। कार्यक्रम में पुलिस विभाग द्वारा अमेजिंग आर्म्स ड्रिल, महिला पाईप बैण्ड, ताईक्वांडो,जिमनास्टिक, योगा के साथ ही पुलिस बैंड का आयोजन भी किया जायेगा। कार्यक्रम में कोविड वैक्सीनेशन के साथ ही आधार कार्ड भी बनाये जायेगे
आयुक्त ने प्रत्येक कार्यक्रमो के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती करते हुए कार्यो को त्रुटिहीन सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होने लोनिवि को मंच, पन्डाल निर्माण के साथ ही पर्याप्त बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसी तरह कार्यक्रम हेतु पेयजल की समुचित व्यवस्था जल संस्थान द्वारा कि जायेगी। उन्होने आरएम सिडकुल व महाप्रबन्धक उद्योग को रोजगार मेले में नामी कम्पनियों को प्रतिभाग कराने के निर्देश दिये। उन्होने एनएच अभियंता को हैलीपैड गौलापार से सर्किट हाउस तक सड़क डामरीकरण करने के साथ ही नगर आयुक्त को तिकोनिया से बरसाती नहर सडक को गढढा मुक्त करने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त आयुक्त, डीआईजी एवं जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से जनप्रतिनिधियों के साथ मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया गया।
बैठक में डीआईजी नीलेश आंनद भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, उधम सिंह नगर आशीष भट्गई,आरएफसी कुमाऊॅ हरवीर सिंह, श्रमायुक्त संजय खेतवाल, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, महाप्रबन्धक एबी बाजपेयी, सचिव प्राधिकरण पंकज उपाध्याय,सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, पीडी डीआरडीए अजय सिंह,मुख्य शिक्षाधिकारी केके गुप्ता, एपीडी संगीता आर्या, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, जिला अर्थ संख्याधिकारी ललित मोहन जोशी, पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड,जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ती जोशी सहित जिला एंव मण्डलीय अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण में जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत,अनिल कपूर डब्बू,प्रदीप जनौटी,धु्रव रौतेला आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *