पीएम मोदी के जन्म दिवस पर हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना की

हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वे जन्म दिवस के अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष भाजपा नेता संजय चोपड़ा की अगवाई में अलकनंदा घाट पर हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना कर सार्वजनिक तौर पर साथियों सहित हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना की।
इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सर्वज्ञ विकास हो रहा है जिस प्रकार से असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए विश्वकर्म योजना का शुभारंभ किया गया है विश्वकर्म योजना के तहत आने वाले असंगठित क्षेत्र के कामगार श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा वह आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्थानीय बैंकों से केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में बिना गारंटी के लोन योजना से जोड़ा जाना हर्ष का विषय है संजय चोपड़ा ने बजरंगबली से कामना की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को और ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए स्वस्थ रहकर इसी प्रकार से कार्य करते रहें और होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर देश की जनता के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बने। इस मिशन के लिए भारतीय जनता पार्टी का पूर्ण रूप से समर्थन कर भाजपा की लक्ष्य पूर्ति के लिए जन जागरण अभियान जारी रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 73 वे जन्मदिवस के अवसर पर सार्वजनिक तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ करते राजकुमार एंथोनी, मनोज कुमार मंडल, जय भगवान सिंह ,रणवीर सिंह, धर्मपाल,प्रद्युम्न सिंह,कमल शर्मा, नंदकिशोर गोस्वामी,विकास कुमार, शुभम सैनी,हरिकिशन, विकास सक्सेना, श्रीमती पूनम माखन, नम्रता सरकार, सीमा देवी ,कामिनी मिश्रा, संगीता चैहान, पुष्पा दास,लीला देवी आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *