विधायक रवि बहादुर ने ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के रोहाल्की से सहदेवपुर तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य का विधायक रवि बहादुर ने ग्रामीणों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता सुनिल कुमार गर्ग, अधिशाषी अभियंता सुरेश तोमर और जेई राजकुमार को भी मौके पर बुला लिया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के बीच में पुलिया निर्माण भी होना चाहिए। सड़क निर्माण पीडब्ल्यूडी कर रहा और सिंचाई विभाग का पानी खेतों में जा रहा है। जिसे सड़क के आरपार पाइपलाइन को बढ़ाकर डालना है। पीडब्ल्यूडी अधिकारी पाइपलाइन को नहीं बढ़ा रहे। पुलिया निर्माण नहीं होने से आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सड़क बनने के बाद पुलिया निर्माण नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि जहां काम हो रहा है वहां से मलबा भी नहीं उठाया जा रहा है। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि अधिकारियो को ग्रामीणों की समस्या को समझना चाहिए और कार्य उसी प्रकार से करना चाहिए। पुलिया नहीं होने से बहुत परेशानी होगी। अधिकारियों ने कहा कि मानक और नियमों के अनुरूप कार्य होगा। सड़क बनने के बाद किसी को भी परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर प्रधान नीरज चौहान, बीडीसी सदस्य तनुज चौहान, सुमित, निर्दाेष, उज्ज्वल, नरपाल, अजय नंबरदार, हिमांशु चौहान आदि उपस्थित थे।