किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ने गरीब लोगों को बांटे गर्म शॉल

हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है। कड़ाके की ठंड में लोग ठिठुर रहे हैं। गंगा घाटों पर गरीब असहाय लोग सर्दी में ठिठुरते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पूजा माई सामने आई है। बुधवार को उन्होंने हरकी पैड़ी क्षेत्र में सैकड़ों गरीब असहाय लोगों को गर्म शाल बांटी। महामंडलेश्वर पूजा माई ने कहा सेवा का कार्य आगे भी जारी रहेगा। शाल वितरण कार्यक्रम के दौरान पूजा माई ने कहा कि दीन दुखियों की सहायता कर उन्हें आनंद की अनुभूति होती है। इसीलिए वें निरंतर ऐसे लोगों की सहायता ईश्वर का आदेश मानकर करती चली आ रही है। पूजा माई ने कहा कि सनातन धर्म में दीन दुखियों की सहायता करना ईश्वरी कर्म माना गया है। ऐसे लोगों की सेवा करना ही सच्ची ईश्वर सेवा है। उन्होंने कहा शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार भीदरिद्र में नारायण का वास होता है और दरिद्र नारायण की सेवा मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। ऐसे में उन्होंने बढ़ती सर्दी में ठिठुर रहे लोगों को को गरम शॉल भेंट कर सर्दी से बचाव में सहायता करने का प्रयास किया है। समाज के सक्षम लोगों को भी ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।