कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए

हरिद्वार। दहेज में दो लाख की नकदी और कार की मांग को लेकर पति व ससुरालियों ने विवाहिता का उत्पीड़न किया। आरोप है कि पति ने अश्लील फिल्म दिखाकर अप्राकृतिक यौन शोषण किया। विरोध करने पर बेल्ट से पिटाई करते हुए सिगरेट से दागा गया। इसके बाद मायके में ज्वालापुर आकर मारपीट, गाली-गलौच करते हुए धमकी दी गई। कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र निवासी पीड़िता ने अपनी अधिवक्ता सारिका वर्मा के माध्यम से न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम मंजू देवी की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी 13 मई 2015 को पिरान कलियर निवासी युवक से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे।