गंगा में बहे वाहनों को निकालने के लिए चलाया अभियान

हरिद्वार। शनिवार को हरिद्वार में सूखी नदी से गंगा में बहकर डूबी दो गाड़ियों को सोमवार को गंगनहर से बाहर निकल गया है। पुलिस, जल पुलिस और एनएचएआई की टीम के ज्वाइंट ऑपरेशन में डाम कोठी के पास से गंग नहर में डूबी देहरादून नंबर की दोनों गाड़ियों को क्रेन के जरिए बाहर निकाला। वहीं गंगा में बही पांच गाड़ियों को शनिवार शाम ही निकाल लिया गया था, जबकि गंगा के बढ़ते जलस्तर और बारिश के कारण बाकी गाड़ियां गंगा से बाहर नहीं निकली जा सकी, जिसे देखते हुए सोमवार को रेस्क्यू ऑपरेशन दोबारा चलाया गया। एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि कुल 8 गाड़ियों के बहने की जानकारी प्राप्त हुई थी, जिसमें से सात गाड़ियों को निकाल लिया गया है। जबकि एक गाड़ी अभी तक लापता है, उसको खोजने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा हैं, लेकिन गंगा के बड़े जलस्तर और रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। धमकोटी एरिया में दोनों गाड़ियां फंसी हुई थी, यहां पर गहराई भी बहुत थी, इसी कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हुई। लेकिन सोमवार को दोनों गाड़ियों को निकाल लिया गया है और जो एक गाड़ी लापता है, उसे खोजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *