बंधन व आईटीसी ने बेसहारा विधवा व विकलांग पात्रों को रोजगार से जोड़ा

हरिद्वार। ग्राम धनपुरा में रानीपुर ब्रांच ने बंधन और आईटीसी के सौजन्य से बेसहारा विधवा और विकलांग पात्रों को रोजगार देकर लाभान्वित किया। बंधन और आईटीसी कंपनी ने सभी पात्रों को निशुल्क रोजगार उपलब्ध करवाया।
इस दोरान आपने संबोधन में दिनेश कुमार ने कहा कि बेसहारा विधवा व विकलांग जनांे को रोजगार देने से उनकों समाज में सम्मान मिलता है। साथ ही उनके विकास के साथ समाज का विकास भी होता है। इसके लिए ग्राम धनपुरा में बंधन व आईटीसी की राजनीपुर ब्रांच ने लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा। स्वरोजगार से जुड़ने पर बेसहारा विधवा व विकलांग जनों को रोजगार के नए अवसर मिलेगे। इस दौरान ग्राम के समस्त समाजसेवी और लाभार्थी उपस्थित रहे। जिनमें मुख्य रूप से दिनेश कुमार शैमून (सदस्य) सहित रानीपुर ब्रांच के एसी कौशिक चक्रवर्ती, सीओआई भरत पंडित, सीओ प्रवीण कुमार, साीओ मोहम्मद हारुनऔर रजनीश, जितेंद्र आदि रानीपुर ब्रांच के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *