ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अमित मंगोलिया बने जिला सचिव

हरिद्वार। आल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड जिला हरिद्वार इकाई की एक बैठक मुख्य कार्यालय में आयोजित की गई। अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष मोहन राजा ने और संचालन जिला महासचिव मनीष कागरान ने किया। बैठक में जिला समारोह सचिव नरेश तोमर ने एसोसिएशन के सदस्य अमित मंगोलिया को हरिद्वार जिला सचिव बनाने का प्रस्ताव रख। जिस पर सभी कार्यकारिणी सदस्य और पदाधिकारियों ने सहमति जताई और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन राजा ने अमित मंगोलिया को जिला सचिव का माल्यार्पण कर दिया। नवनियुक्त जिला सचिव अमित मंगोलिया ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि संगठन ने जो विश्वास जताया है मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। यूनियन के जिला सचिव संजय लांबा ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून आना चाहिए। जिस तरीके से पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर भ्रष्टाचार को उजागर करता है। उसको देखते हुए पत्रकार की जान पर हमेशा खतरा बना रहता है और पत्रकार आज अपने आप को असुरक्षित महसूस करता है। इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा को देखते हुए राज्य सरकार को इस पर पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू करना चाहिए। जिससे कि पत्रकारों को खुली आजादी से पत्रकारिता करने का अवसर प्राप्त हो सके। बैठक में संगठन सचिव नरेंद्र प्रधान ने संगठन को और किस तरीके से मजबूत किया जाए इस पर चर्चा की और संगठन की पूर्ण जानकारी इस बैठक में रखी इस बैठक में सभी ने अपने अपने विचारों को रखा और संगठन को किस तरीके से और मजबूत किया जाए और आगे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा की अंत में अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष मोहन राजा ने सभी की बातों को सुना और सभी का धन्यवाद किया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन राजा, जिला महासचिव मनीष कागरान, जिला कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा, जिला समारोह सचिव नरेश तोमर, जिला संगठन सचिव नरेंद्र प्रधान, जिला सचिव संजय लांबा, जिला सचिव सचिन तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य हर्ष तिवारी, बबलू थपलियाल, अनिल रावत, हर्षिता, मित्रपाल सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *