दरगाह क्षेत्र में हुडदंग करने वाले 16 हुड़दंगी हिरासत में

हरिद्वार। कलियर में दरगाह क्षेत्रांर्तगत हुड़दंग करने वाले 16 हुड़ंदगियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से थाना कलियर पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कुछ असामाजिक तत्व क्षेत्र में आने वाले जायरीनों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे है। उक्त सूचना पर एसपी देहात व सीओ रुड़की के निर्देश पर महिला पीएसी बुलाकर थाना पुलिस के साथ टीमें गठित की गई। जिस पर टीमों द्वारा दरगाह के आसपास से हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर दरगाह के आसपास आवारा गिरी कर कुल 16 व्यक्तियों को अन्तर्गत धाराकृ151 सीआरपीसी के तहत हिरासत में लिया गया। जिनके नाम वसीम पुत्र सफीक निवासी खेमपुर कोतवाली मंगलौर, आसिफ पुत्र गय्यूर निवासी नवादा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर, सोहेब पुत्र सलीम निवासी सिसौना थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर, मौहतसीन पुत्र सलीम निवासी गाधारोना थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार, रहमान पुत्र इमरान निवासी रतनपुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार, सुफियान पुत्र गुलशेर निवासी भारापुर भोरी थाना बहादराबाद, साकिर पुत्र शेर मोहम्मद वाशी, नाजिम पुत्र मुसर्रत, मुकीम पुत्र सलीम निवासी बहादरपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार, सलमान पुत्र इस्लाम, तनवीर पुत्र मुस्लिम, अजीम पुत्र ताहिर निवासी रतनपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार, समीर पुत्र मेहबूब निवासी पठान चैक लंढोरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार, साहिल पुत्र पप्पू निवासी मोहल्ला किला लंढोरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार, शाहरुख पुत्र मुस्तफा निवासी पठान चैक लंढोरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार व साकिब पुत्र इकराम निवासी रामपुर थाना गंगनहर हरिद्वार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *