पांच दिवसीय कार्यक्रम में युवा सिखेंगे आपदा से बचाव के गुर

देहरादून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, टिहरी सेवा विभाग द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जोकि वर्ग मनेरी सेवाश्रम में 12 अप्रैल तक चलेगा। आयोजित कार्यक्रम युवक एवं युवतियों को आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारियां जानकारी दी जायेगी। स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स द्वारा 5 दिनों के अंदर युवाओं को माउंटेनिग, राफ्टिंग,जिप क्रॉस , सेल्फ डिफेंस और प्राथमिक उपचार की जानकारी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम का उद्घाटन टिहरी विभाग के विभाग प्रचारक पारस द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र के लिए समर्पित जीवन किस प्रकार से हो और विपत्ति के समय भी राष्ट्र की सेवा कैसे की जाए इन विषयों की विवेचना की। कार्यक्रम में जिला संघचालक हिमांशु शेखर जोशी, जिला कार्यवाह कमलेश्वर ,विभाग सेवा प्रमुख पूर्णानंद , वर्ग के पालक राज पुष्प, सह शारीरिक प्रमुख देवी , चत, मोहित, सागर , अशोक आदि मौजूद रहे ।