विष्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

देहरादून। इनविस केन्द्र पर्यावरण संस्थान द्वारा कैंपस विद्यालय, पर्यावरण संस्थान में विद्यार्थियों के मध्य विष्व पृथ्वी दिवस का इस वर्ष की थीम हमारे ग्रह में निवेश करें पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए इनविस केन्द्र के समंवयक डा0 परोमिता घोष, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने सभी षिक्षकों, विद्यार्थियों एवं इनविस टीम का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा एवं पृथ्वी दिवस मनाये जाने की आवष्यकता पर विद्यार्थिंयों को जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपने व्याख्यान में हमारे स्वास्थ्य, हमारे परिवारों, हमारी आजीविका की रक्षा करने के लिए एकजुट होकर इस ग्रह में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया, क्योंकि इस ग्रह का हरा- भरा होना हमारे समृद्ध भविष्य के लिए अत्यंत आवष्यक है। इस कार्यक्रम को अग्रसर करते हुए विद्यालय की श्रीमती भागरथी जोषी, प्रधानाचार्य जी ने अपने उदबोधन में विद्यार्थियों को आज की बदलती परिस्थितियों मंे ऐसे पेड़-पौधे को लगाने पर जोर दिया जो हमें फल, फूल एवं पषुओं के चारा तथा ईधन आदि के साथ-साथ प्राकृतिक संतुलन विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। इस कार्यक्रम में इनविस केन्द्र के डा0 महेषा नन्द द्वारा अपषिष्ट पदार्थों के प्रबंधन में विद्यार्थियों की भूमिका पर विद्यार्थियों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के मध्य एक पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों द्वारा अपने पर्यावरण के प्रति अपनी कल्पनाओं एवं विचारों को पेंटिंग के माध्यम से व्यक्त किया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन मे इनविस केन्द्र के सूचना अधिकारी कमल किषोर टम्टा द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से अर्जित जानकारी को अपने जीवन में उतारने की आवष्यकता पर जोर दिया। जिससे पृथ्वी को संरक्षित किया जा सके। इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेषक ई0 कीरीट कुमार एवं विभागाध्यक्ष डा0 जी.सी.एस. नेगी ने ऐसे कार्यक्रमों द्वारा विद्यार्थियों के मध्य जागरूकता फैलाने पर खुषी व्यक्त की। कार्यक्रम में इनविस केन्द्र के डा0 महेषा नन्द, कमल किषोर टम्टा, विजय सिंह बिष्ट, डा0 रविन्द्र के. जोषी, विद्यालय का स्टाफ आदि सम्मिलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *