विद्या देवी जिंदल स्कूल ने जीता अंडर-17 बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब

देहरादून। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून में 28 जून से 3 जुलाई तक आयोजित अखिल भारतीय आईपीएससी अंडर-17 बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का समापन शानदार उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ हुआ। टूर्नामेंट का खिताब विद्या देवी जिंदल स्कूल (वीडीजेएस), हिसार ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जीता। फाइनल मुकाबले में उन्होंने बिरला बालिका विद्यापीठ (बीबीवीपी), पिलानी को 5-0 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। इस फाइनल मैच में विद्या देवी जिंदल स्कूल (वीडीजेएस) हिसार के खिलाड़ी निशिता और कर्षना ने 2-2 गोल तथा धृति मारू ने 1 गोल कर शानदार प्रदर्शन द्वारा अपनी टीम को फाइनल में विजय बनाया।
यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट सेलाकुई स्कूल के मुख्य फुटबॉल मैदान पर आयोजित किया गया, जिसमें देश के पाँच शीर्ष आईपीएससी स्कूलों दृ वीडीजेएस, बीबीवीपी, मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल (अजमेर), पाइनग्रोव स्कूल (धर्मपुर), तथा कित्तूर रानी चन्नम्मा आवासीय सैनिक स्कूल (कर्नाटक) दृ ने भाग लिया। लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप में खेले गए इस टूर्नामेंट में बालिकाओं ने बेहतरीन तकनीक, जोश और अनुशासन का परिचय दिया, जिससे मैदान में दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंचा। वीडीजेएस’ ने पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रहते हुए कुल ’38 गोल’ किए और एक भी गोल नहीं खाया। निशिता डेवली के 13 गोलों ने उन्हें ’गोल्डन बूट अवॉर्ड’ और टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ स्कोरर बना दिया। बीबीवीपी ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया और उनकी खिलाड़ी उन्नति सिंह चंदेल को ’मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ घोषित किया गया। तीसरे स्थान के मुकाबले में पाइनग्रोव स्कूल ने मेयो कॉलेज को 7-0 से हराकर स्थान सुरक्षित किया। हालांकि कित्तूर रानी चन्नम्मा स्कूल लीग चरण से आगे नहीं बढ़ सका, लेकिन उन्होंने अपने पहले टूर्नामेंट में अनुशासन और साहस का प्रदर्शन कर ’फेयर प्ले ट्रॉफी’ जीती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *