किसानों को राहत देने की कोशिश

देहरादून। कृषि मंत्री गणेश जोशी बताते हैं कि धराली में जो नुकसान हुआ है, उसका आकलन किया जा रहा है। फिलहाल जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके आधार पर किसानों को राहत देने की कोशिश की जा रही है। इसमें कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जहां खेती के नुकसान के आधार पर केंद्र की तरफ से राहत दी जा रही है। जबकि कई फैसलें, जिनका नुकसान हुआ है, वह इंश्योरेंस के दायरे में आती हैं। उन्हें भी क्षतिपूर्ति दिए जाने पर काम चल रहा है। पशुओं के आंकड़ों को भी पशुपालन विभाग जुटा रहा है। अभी स्थानीय लोगों की तरफ से जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार 25 से 30 जानवर इस आपदा में मारे गए हैं। इसके अलावा भी आने वाले दिनों में कुछ और आंकड़े बढ़ने की उम्मीद है। पशुपालकों को राहत देने के लिए भी सरकार की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं।