फैक्ट्री में चोरी करने के आरोपी तीन चोर गिरफ्तार

विकासनगर। सेलाकुई पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई स्थित एक प्रिंटर्स कंपनी में चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर सामान बरामद किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को जेल भेज दिया है।औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई स्थित अमन प्रिंटर्स के संचालक शकील अहमद निवासी सुद्धोवाला ने गुरुवार को सेलाकुई थाना पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने बताया कि दो मार्च की रात को चोरों ने उनकी कंपनी का ताला तोड़कर मोटर मशीन, पंखे, सिलेंडर, लोहे की प्लेट, लोहे के एंगल, सरिया, पाइप और बिजली का सामान आदि चोरी कर लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। मामले के खुलासे के लिए थाना पुलिस की दो टीमें गठित की गयी। पुलिस टीमों ने सेलाकुई क्षेत्र अंतर्गत स्थित सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और हर आने जाने वाले व्यक्ति की गतिविधियों की जानकारी जुटाई।
सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज से बदमाशों के हुलिये जानने के बाद पुलिस ने मुखबिरों को अलर्ट किया। सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे सारना नदी के पास लोडर में मौजूद तीन आरोपियों को चोरी के सामान के साथ दबोच लिया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने नाम कासिम पुत्र हसीन निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर चोरखाला थाना सहसपुर ,जाकिर पुत्र सलीम निवासी शांति नगर थाना सहसपुर और मासूम पुत्र वजीर अहमद निवासी ग्राम इंद्रीपुर थाना सहसपुर बताए। फरार आरोपी का नाम फिरोज उर्फ कालू पुत्र गफूर निवासी शांति नगर थाना सहसपुर बताया।
थानाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। बताया कि आरोपियों ने चोरी का सामान सारना नदी के पास झाड़ियों में छुपाया गया था। जिसे वे शुक्रवार तड़के कबाड़ी को बेचने जा रहे थे। बताया कि चोरी के सामान की कीमत लगभग तीन लाख साठ हजार रुपये है। बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर दिया है। लोडर को सीज कर दिया है। पुलिस की टीम में एसआई मुकेश नेगी, कांस्टेबल ब्रजपाल सिंह, त्रेपन सिंह, मो. अनीस व संजय कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *