वीरो के बलिदानों को सराहा गया, ‘सम्मान की सवारी साइकिलिंग का किया आयोजन
देहरादून। रायवाला मिलिट्री स्टेशन 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हरिद्वार और ऋषिकेश क्षेत्र में ‘सम्मान की सवारी’ अभियान में पूर्व सैनिकों और वीर नारियों से जुड़ने के प्रयास के लिए एक साइकिल अभियान का आयोजन कर रहा है। इस अभियान का उद्देश्य पूर्व सैनिकों और वीर नारियों तक पहुंचना, उनके साथ सम्बधों को मजबूत करना और उनकी चिंताओं को समझना तथा उनके सामने आने वाले कठिनाइयों के समाधान के लिए सहायता प्रदान करना है।
कार्यक्रम के दौरान, रायवाला मिलिट्री स्टेशन की एक समर्पित टीम 150 से अधिक वीर नारियों, युद्ध के दौरान विधवाओं व निकटतम संबंधियों और पूर्व सैनिकों से जुड़ेगी जिन्होंने वीरता और शौर्य के साथ देश की सेवा की है। ये टीम ऋषिकेश और हरिद्वार के ढालवाला, भुट्टूवाला, श्यामपुर, बीरभद्र और नेपाली फार्म गांवों का व्यक्तिगत दौरा करेगी।
यह पहल पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को अपनी चुनौतियों और चिंताओं को व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी। इस कार्यक्रम के तहत रायवाला मिलिट्री स्टेशन स्थानीय अधिकारियों और संबंधित संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उठाए गए मुद्दों को प्रभावी ढंग से और तुरंत हल किया जाए।
‘सम्मान की सवारी’ उन लोगों के कल्याण के लिए भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को दर्शाती है जिन्होंने देश की सेवा की है। यह अभियान ये सुनिश्चित करता है कि देश के वीरों के बलिदानों को सराहा जाए और उनकी जरूरतों को पूरा किया जाए।