पेयजल बिलों में व्याप्त खामियों को अविलम्ब दूर किया जाय

देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक शूरवीर सिंह चैहान की अध्यक्षता एवं सचिव भगवती प्रसाद उनियाल के सफल संचालन में पेंशनर्स भवन ढालवाला में हुई। बैठक में प्रस्ताव पारित कर विश्व बैंक जल निगम शाखा ढालवाला को आगाह किया गया कि पेयजल बिलों में व्याप्त खामियों को अविलम्ब दूर किया जाय तथा जलापूर्ति सही ढंग से की जाय।
बैठक में संगठन के पूर्व सचिव वीरेन्द्र कुमार पोखरियाल एवं आचार्य पीताम्बर दत्त पैन्यूली, विनोद कुडियाल, शीला बहुगुणा तथा पुष्पा गैरोला के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी।बैठक को संबोधित करते हुए कोषाध्यक्ष जबरसिंह पंवार ने कहा कि श्री पोखरियाल के आकस्मिक निधन से सेवानिवृत्त संगठन एवं पूरे क्षेेत्र की अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती।वे मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेेत्र के लोकप्रिय व मृदुभाषी सामाजिक कार्यकर्ता थे। बैठक में विमला पोखरियाल,वन्दना पोखरियाल सुशीला कुड़ियाल,शीला रतूडी शशि बंगवाल,विमला बहुगुणा, अनिता सेमवाल,यशोदा बडोला ममता रावत,मधुकोठारी,राम कृष्ण पोखरियाल,भोलासिंह बिष्ट,भगवान सिंह रांगड़,शंकरदत्त पैन्यूली,शिव दयाल उनियाल,मोहन सिंह रावत, राजेन्द्रसिंह भण्डारी, जोत सिंह सुरियाल,जयपालसिंह नेगी,क्षेत्रपाल सिंह नेगी,ओम प्रकाश थपलियाल,पूरण सिंह चैहान,संग्रामसिह राणा, सी.एस.मनवाल,अब्बलसिंह चैहान, गोविन्दराम बिजल्वाण, सुन्दर लाल चमोली,रामेश्वरदयाल शर्मा, विन्दु,प्रेम बहादुर थापा, गोरा सिंह पोखरियाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *