लैंड फ्रांड में भाजपा नेता व पार्षद को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

देहरादून। एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम ने भाजपा पार्षद को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पार्षद ने कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के साथ मिलकर एक महिला और उसके परिवार को डरा धमकाकर उसके नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने की साजिश की। इसी के साथ अन्य जमीनों के भी फर्जी कागजात तैयार कर बेचने की एसटीएफ की जांच में पुष्टि हुई है।
एसटीएफ ने पार्षद के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है और पार्षद को अपने साथ देहरादून ले आई। उधर मामला संज्ञान में आने के बाद भाजपा ने पार्षद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। भाजपा पार्षद मनीष बॉलर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। हालांकि मनीष उर्फ बॉलर की गिरफ्तारी की खबर सुनकर वाल्मीकि समाज के लोग काफी संख्या में गंगनहर कोतवाली के बाहर जमा रहे, देर रात तक उनकी भीड़ कोतवाली के बाहर जमा रही।
पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेजा गया। पार्षद से की गई पूछताछ के बाद एसटीएफ निरीक्षक नन्द किशोर भट्ट ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया गया कि उन्हें शिकायती पत्र मिला था कि रुड़की के रामनगर स्थित नई वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले कुख्यात बदमाश प्रवीण वाल्मीकि के रिश्तेदार (भतीजे) मनीष उर्फ बॉलर (वर्तमान में भाजपा पार्षद) और उसके अन्य सहयोगी राजकुमार व अंकित के खिलाफ आरोप लगाए गए थे।
आरोप है कि यह लोग रुड़की और हरिद्वार क्षेत्र में संगठित आपराधिक गिरोह बनाकर लोगों को प्रवीण वाल्मीकि के नाम से जान से मारने की धमकी देकर उनकी जमीनों पर कब्जा कर खरीद फरोख्त का अवैध धंधा कर रहे हैं। वहीं जब इस मामले की जांच की गई तो सामने आया कि रेखा पत्नी स्वर्गीय श्याम बिहारी निवासी ग्राम सुनहरा जिनके पति का देहांत साल 2014 में हो गया था और उसकी काफी संपत्ति रुड़की के सुनहरा गांव में स्थित है।
मनीष उर्फ बॉलर, राजकुमार और इसके अन्य साथियों द्वारा रेखा के ऊपर दबाव बनाया गया कि यह जमीन वह उनके नाम कर दे। अगर किसी अन्य व्यक्ति को जमीन बेची तो इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा। इस बात का विरोध रेखा के देवर कृष्ण गोपाल ने किया तो प्रवीण वाल्मीकि ने अपने शूटरों ने साल 2018 में कृष्ण गोपाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
रेखा का भाई सुभाष मामले में पैरवी कर रहा था। उसके ऊपर साल 2019 में मनीष उर्फ बॉलर और उसके साथियों ने जानलेवा हमला किया था। हालांकि इस हमले में उसकी जान बच गई। आरोप है कि इसके बाद रेखा से पांच लाख रुपए की फिरौती मांगने और न देने पर उसे व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में भी मनीष बॉलर और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। डर से रेखा ने छोड़ दिया था मकानरू इस घटना के बाद रेखा ने डर से अपना मकान छोड़ दिया था और किसी अज्ञात स्थान पर रहने लगी थी। इसी बात का फायदा उठाकर प्रवीण वाल्मीकि, मनीष उर्फ बॉलर और उसके गैंग के अन्य सदस्यों ने रेखा की जमीनों को फर्जी तरीके से बेचने का प्लान बनाया।

फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर किया खेल
देहरादून। प्रवीण वाल्मीकि और मनीष बॉलर ने अपने साथियों के मिलकर एक महिला को रेखा के रूप में दिखाया। इसके बाद रेखा के पति के मृत्यु प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करके फर्जी महिला के जरिए एक पावर ऑफ अटॉर्नी प्रवीण वाल्मीकि और मनीष उर्फ बॉलर के नजदीकी जानकार पंकज कुमार अष्टवाल पुत्र अशोक अष्टवाल निवासी ग्राम सुनहरा के नाम बनवाई गई। इसके बाद इस पावर ऑफ अटॉर्नी से दो प्लॉट बेचे गए। इसके बाद गुरमीत कौर और नजमा पति नदीम ने पुलिस को एक शिकायत पत्र दिया। दोनों ने अपनी शिकायत में बताया कि मनीष उर्फ बॉलर और राजकुमार से उन्होंने जमीन खरीदने से लिए संपर्क किया था। जिसका सौदा कुल 80 लाख रुपए में तय हुआ।  रजिस्ट्री के दौरान इन लोगों ने 12 लाख रुपए नकद दिए गए, बाकी की शेष राशि चेक के माध्यम से देनी तय की गई। हालांकि जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने चेक रोक लिए और जमीन नहीं ली। इसके बाद रुड़की की श्याम नगर कॉलोनी में स्थित एक प्लॉट करीब 6 हजार 166 वर्ग फीट इश्तियाक पुत्र जफर और गुलफाम पुत्र फैयाज निवासी ग्राम माधोपुर कोतवाली गंगनहर रुड़की को करीब 58 लाख रुपए में रजिस्ट्री की गई।

बीजेपी ने मनीष को पार्टी से किया निष्कासित
देहरादून। वहीं ये मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने पार्षद मनीष उर्फ बॉलर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। मनीष उर्फ बॉलर रुड़की नगर निगम वार्ड नंबर 38 से भाजपा के टिकट पर जीतकर पार्षद बना था। रुड़की बीजेपी जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह में मनीष बॉलर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर मनीष बॉलर को पार्टी से निष्कासित किया जाता है। वहीं पार्षद की गिरफ्तारी से गुस्साए वाल्मीकि समाज के लोगों ने देर रात तक गंगनहर कोतवाली के बाहर डेरा जमाए रखा, जिसके बाद पुलिस ने बमुश्किल उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेज दिया, लेकिन सुबह से ही रुड़की नगर निगम कार्यालय के बाहर एकत्र होना शुरू हो गए। इतना ही नहीं निगम के सफाई कर्मियों ने गाड़ियों के चक्के जाम कर सफाई व्यवस्था भी ठप रखी। करीब डेढ़ घंटे तक उनके द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रास्ते से आवागमन भी पूरी तरह से बाधित रहाय वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि इस प्रकार एक जनप्रतिनिधि के खिलाफ की गई कार्रवाई ठीक नहीं है। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें समझाया तब जाकर वह शांत हुए। जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोग मौके से हटे। अब वह एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल से मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *