एमआर उन्मूलन को चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान

रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में आयोजित मिजिल्स-रूबेला उन्मूलन अभियान की जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक में अभियान को सफल बनाने को लेकर आगामी जुलाई माह से शुरू होने वाले विशेष टीकाकरण अभियान में निर्माण साइट पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में विकास भवन में आयोजित बैठक में राज्य सर्विलांस अधिकारी डॉ विकास शर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 2026 तक एमआर उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है, जिसके क्रम में लक्षित आयु वर्ग का शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए आगामी जुलाई, अगस्त व सितंबर माह में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाना है। अभियान के दौरान पांच वर्ष तक के ऐसे बच्चे जिनको एमआर का टीका नहीं लगा हो उन्हे एमआर के टीके लगाए जाएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिह रावत ने शिक्षा, बाल विकास, पंचायतीराज व श्रम विभाग को अभियान की सफलता के लिए मजबूत समन्वय बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को श्रम विभाग से समन्वय स्थापित कर रेलवे, सड़क, भवन निर्माण साइटों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम प्रकाश ने शिक्षा व आंगनाबाड़ी विभाग से पांच वर्ष तक के बच्चों में बुखार के साथ दाने निकलने की शिकायत पर संबंधित मामले को रिपोर्ट करने, पंचायती राज विभाग से पांच वर्ष तक के बच्चों में एमआर टीकाकरण अभियान के बारे में प्रचार-प्रसार करने की अपील की। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को दो सप्ताह में एमआर टीकाकरण सर्वे करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीमा टेकचंदानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ खुशपाल, डॉ गोपाल सजवाण, डॉ अतुल उपाध्याय, पंचायती राज विभाग से बीएस नेगी, शिक्षा विभाग से अतुल सेमवाल, डीसी आईईसी हरेंद्र सिंह नेगी, डीसीएम आशा हेमलता, डीईओ प्रतिरक्षण यशवंत सिंह, बीपीएम मुदित मैठाणी, अमित मैठाणी, बीसीएम जगजीत, रचना भट्ट, दिगंबर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *