समाजसेवी विजय मदान ने मरणोपरांत आंखें दान कर की मिशाल पेश

देहरादून। उपासना एनकालेव, पंडित वाड़ी निवासी समाजसेवी 15 दिसम्बर 1952 को जन्मे विजय मदान नें अपनी इच्छा जाहिर की थी कि मरणोप्रान्त उनकी आंखे दान की जाएँ ताकि वह व्यक्ति जो संसार नहीं देख सका इस सुन्दर संसार के दर्शन दीदारे कर सकें। उनके सपुत्र पूर्व वॉलीबॉल नेशनल प्लेयर एवं वर्तमान में यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड इनर्जी स्टडीज के रजिस्ट्रार मनीष मदान नें बताया कि पापा के 22 फरवरी को निधन होने पर निर्मल आश्रम आई इंस्टिट्यूट ऋषिकेश के आत्म प्रकाश जी को सूचित किया गया, सुचना पर वहाँ के डॉ. जीशान जाहिद, डॉ. हिमानी एवं डॉ. मकरेंदु नें आकर विजय मदान का कार्नीया प्राप्त कर लिया, मनीष नें कहा ऐसा करके पापा की इच्छा पूर्ण कर परिवार को संतोष मिला।
निर्मल आश्रम के सेवादार आत्म प्रकाश जी नें कहा कि आँखों के दान से कोई भी बड़ा दान नहीं है, दृष्टि एक ऐसा अमूल्य उपहार है जो केवल आप ही दे सकते हैँ स इसके लिए आवश्यक है कि मृत्यु के 6.0 घंटे अंदर ऑंखें दान करना, मृतक कि ऑंखें बंद कर उन पर गीली रुई रखे, पंखा बंद रखे ए सी है तो चलने दे एवं सिर के नीचे तकिया रखें।
मनीष मदान नें बताया कि पापा जी की प्रेयर मीटिंग 25 फरवरी को 2.0 से 3.0 बजे तक गुरुद्वारा पंडितवाड़ी नजदीक शहीद द्वार पर होंगी स इस अवसर पर उत्तराखंड वॉलीबॉल एसोसिशन के अध्यक्ष चैधरी अवधेश कुमार, सुभाष शाह, कमलेश काला, नितिन वालिया, जतिन वालिया अमित, अवनीश कुमार शिवा चैधरी, अजय उनियाल एवं सेवा सिंह मठारु आदि नें गहरा शोक व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *