रोटरी ने आपदा प्रबंधन पर गोष्ठी का किया आयोजन

देहरादून। रोटरी क्लब मसूरी ने आपदा पर महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कालेज सभागार में आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथरिटी के सदस्य राजेंद्र सिंह ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए सरकार के आपदा प्रबंधन संस्थानों के साथ ही सामाज की भागीदारी जरूरी है।
राजेंद्र सिंह ने कहा कि भारत ऐसा देश है जहां किसी न किसी क्षेत्र में किसी न किसी प्रकार की आपदा आती रहती है। जिससे बचाव के लिए सरकार के आपदा प्रबंधन संस्थान प्रयास करते हैं लेकिन जब तक समाज की भागीदारी नहीं होगी तब तक यह पूरी तरह सफल नहीं हो सकता। वहीं इस दिशा में जागरूकता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सामाजिक संगठनों के साथ ही विद्यालयों सहित अन्य संस्थाओं को आगे आना होगा व वालियंटर्स तैयार करने होंगे। उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के लिए भारत सरकार लगातार नई तकनीकि का विकास कर रही है व विदेशों से उच्च तकनीकि हासिल कर रही है। जिसका समय समय पर प्रयोग किया गया जिससे जानमाल के नुकसान में काफी कमी आयी है। उन्होंने कहा कि भारत में बाढ, भूस्खलन, अतिवृष्टि, तूफान, सुनामी, सहित कई प्रकार की आपदाएं आती रहती हैं वहीं गत वर्ष कोरोना की आपदा भी आयी। ऐसे में सभी आपदाओं से निपटने के लिए सरकार के स्तर पर अलग अलग प्रयास किए जाते हैं व किए जा रहे है।