रेसकोर्स सोसाइटी के पदाधिकारियों ने डीएम से की मुलाकात
देहरादून। परेड ग्राउंड में प्रतिबंध के बाद रेसकोर्स में लगने वाले मेलों, प्रदर्शनियों, आदि पर प्रतिबंध हेतु रेसकोर्स सोसाइटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी सविन बंसल से मुलाकात की व उनको इन मेलों प्रदर्शनियों से होने वाली समस्याओं से अवगत करवाया। देवेंद्र पाल सिंह मोंटी ने जिलाधिकारी से निवेदन किया कि इस प्रकार के रिहायशी इलाकों में होने वाले प्रदर्शनियों, मेलों से आसपास के रहने वाले वृद्ध व बीमार लोगों को शोर हल्ले से परेशानी और सड़कों पर जाम व लोगों के घर के आगे वाहनों के खड़े हो जाने से बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आसपास में मंदिर गुरुद्वारे, शिक्षण संस्थाएं इससे प्रभावित होती है इस पर पूर्णता प्रतिबंध लगाने के लिए निवेदन किया जिस पर जिलाधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश देकर इन गतिविधियों पर कार्रवाई करने का वह आगे से अनुमति न देने का आश्वासन दिया जिलाधिकारी को मिलने वाले पदाधिकारी में रेस कोर्स गुरुद्वारा अध्यक्ष बलबीर सिंह साहनी पूर्व पार्षद देविंदर पाल सिंह मोंटी पूर्व पार्षद जितेंद्र सिंह गोला, अमरजीत सिंह, राकेश त्यागी, मनदीप ढंग, हरपाल सिंह सेठी, पार्षद विजेंदर बिष्ट आदि मौजूद रहे।
