पूर्व सैनिकों के सम्मान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

देहादून। देश के गौरव के प्रतीक गणतंत्र दिवस व वसंत पंचमी के अवसर पर स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान के महर्षि वाल्मीकि शिक्षा संस्कार केंद्र प्रेमनगर में एक भव्य कार्यक्रम अपने देश की शान पूर्व सैनिकों का सम्मान स्वरूप आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल (सेवानिवृत) आनंद सिंह रावत और देहरादून कैंट क्षेत्र की विधायक सविता कपूर रही। कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्थान के संयुक्त सचिव एवम् कार्यक्रम के संयोजक गुलशन माकिन ने मंचासीन अतिथियोँ के स्वागत परिचय कराया तथा इसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ अपनी परंपरा के अनुसार मां सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ मंचासिन अतिथियो के कर कमलों से संपन्न किया गया। इसके बाद महर्षि वाल्मीकि केंद्र के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की अत्यन्त सुन्दर प्रस्तुतियां दी गईं, जिनका स्वागत और सराहना समस्त उपस्थित अतिथियों तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा लगातार तालियां बजाकर किया गया।
संस्थान के उद्देश्य तथा इसकी गतिविधियों का विस्तृत परिचय महासचिव हरीश कटारिया द्वारा दिया गया। अपने समाज के वंचित वर्ग के बच्चों की शिक्षा के लिए पिछले 17 वर्षों से संस्कार युक्त शिक्षा का संस्थान द्वारा किया जा रहा है. संस्थान द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न शिक्षण केंद्रो के माध्यम से इस समय लगभग 200 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं. जिन्हे समय समय पर किताबें,स्टेशनरी, गर्म कपड़े, जुराब, ट्रेक सूट आदि भी दिए जाते हैं. शिक्षण केंद्रो के शिक्षकों और व्यस्थापक तथ्य केंद्र प्रभारी बहुत मेहनत और लगन से इन बच्चों की सर्वांगीण प्रगति का ध्यान रखते हैं. हमारे केंद्रों पर शिक्षित किए जा रहे बच्चे 75 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक अंक प्राप्त कर रहे हैं. जिन्हे छात्रवृत्ति भी दी जाती है तथा कुछ बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए पालक योजना भी चलाई जा रही है. एक स्पष्ट उद्देश्य और विजन से कार्य करने का परिणाम यह है कि 11 बच्चे उच्च तथा तकनीकी शिक्षा प्राप्त करके आज अच्छी कंपनियों में रवइ कर रहे हैं. केवल बच्चों की शिक्षा ही नहीं, अन्य सामाजिक कार्यों में संस्थान हमेशा अग्रसर रहता है जिसका उदाहरण कोरोना के विकट समय मे संस्थान द्वारा साढ़े पांच हजार परिवारों तक दोनो समय का ताजा भोजन निशुल्क पहुंचाया गया तथा सेवा भावी 14 डॉक्टर्स की टीम का गठन करके वाह्टसअप के माध्यम से रोगों का निदान कराने में सहायता दी गई। संस्थान का इस वर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम इन्ही डॉक्टर्स के सेवाभाव के सम्मान स्वरुप उन्ही के कर कमलों से किया गया। इसके अतिरिक्त निर्धन कन्या विवाह, स्वच्छता अभियान तथा समय समय पर मतदाता जनजागरण अभियान भी चलाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *