पुलिसकर्मियों पर रॉड से हमला कर लूटा था मोबाइल, एक आरोपी को एसटीएफ ने दबोचा

देहरादून । हरिद्वार जिले के रानीपुर क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है। जबकि, दूसरा आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है। आरोपी को एसटीएफ की टीम ने रानीपुर क्षेत्र से दबोचा है। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर पुलिस पर हमला किया था, फिर मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम भी रखा था।
दरअसल, बीती 15 अक्टूबर को रानीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के दो जवान रात में गश्त कर रहे थे। तभी उन्होंने एक स्कूटी चालक और ई-रिक्शा चालक को साथ-साथ संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा। इसके बाद पुलिस के जवानों ने उन्हें रोककर पूछताछ शुरू की और उनकी फोटो लेने की कोशिश की। जिस पर उन दोनों आरोपियों ने अपनी पहचान जाहिर होने के डर से दोनों पुलिसकर्मियों के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
इसके बाद दोनों आरोपी, पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। इस घटना के बाद घायल पुलिसकर्मियों ने रानीपुर थाने में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जान से मारने के प्रयास और लूट का मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के बाद फरार आरोपियों की शिनाख्त और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी है, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। आईजी गढ़वाल रेंज ने फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया।
मामले में एसटीएफ की टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। जिसके तहत घटना में शामिल आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए मैनुअल सूचनाओं को इकट्ठा किया गया। इसी कड़ी में तमाम सुरागों और सबूतों के आधार पर घटना में शामिल एक आरोपी अंशुल निवासी भागूवाला, बिजनौर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि, दूसरे आरोपी के अभी फरार होने की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *