अल्ताफ राजा के गीतों पर झूम उठे लोग, तुम तो ठहरे परदेशी पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाईं

देहरादून। द मलंग आर्ट की ओर से आयोजित सांस्कृतिक मेले में वीरवार की शाम गीत-संगीत का धमाल मचा। गायक अल्ताफ राजा के गीतों पर दर्शक खूब थिरके। उन्होंने एक से बढकर एक प्रस्तुति दी। अल्ताफ राजा की कव्वालियों ने समा बांध दिया। कव्वालियों के बीच में उनकी शायरी पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाईं। उन्होंने इश्क में हम तुम्हें क्या बताएं, किस कदर चोट खाए हुए हैं गाना सुनाया तो पूरा प्रांगण तालियों की गडगड़ाहट से गूंज उठा। मेले में घूमने आए लोगों ने देर रात तक गीत-संगीत का आनंद लिया। मैदान में बड़ी संख्या में श्रोता देर रात तक पांडाल में डटे रहे। अल्ताफ ने अपना सबसे पॉपुलर गाना तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे जैसे ही गाना शुरू किया पब्लिक ने भी साथ में जोर जोर से ये गाना गाया और सभी वहां झूमने लगे। दा मलंग शिल्प,व्यंजन और म्यूजिक प्रदर्शनी का श्री गुरु नानक पब्लिक महिला इंटर कॉलेज ग्राउंड रेस कोर्स में आयोजित मेला आगामी 14 फरवरी तक रहेगा। प्रदर्शनी में सुबह दस से रात्रि दस बजे तक अलग अलग कार्यक्रमों का आनंद लेने के साथ ही यहां शिल्प कलाओं की खरीददारी भी की जा सकेगी। विभिन्न राज्यों से आए हस्तशिल्पकारों मे खरीदारी पर खुशी का माहौल देखने को मिला। जगह-जगह लगे स्टॉलों में उत्तराखंड के व्यंजनों का भी लोगों ने खूब लुत्फ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *