कैलाश यात्रा को लेकर लोगों के काफी उत्साहः महाराज
देहरादून। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पीएम नरेंद मोदी की आदी कैलाश यात्रा के बाद से लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। ऐसे में पर्यटन विभाग एमआई-17 के जरिए नवंबर महीने से कैलाश दर्शन की यात्रा शुरू करने पर विचार चल रहा है। कैलाश दर्शन भारत देश से भी कर सकते हैं, जिसके तहत ओल्ड लिपुलेख दर्रे से कैलाश दर्शन किया जा सकता है।
साथ ही बताया कि लिपुलेख पास करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर है, जहां के लिए करीब 200 मीटर पैदल चलना पड़ता है। इस जगह पर ऑक्सीजन की कमी रहती है। ऐसे में इस 200 मीटर पैदल मार्ग को ठीक कराया जा रहा है, ताकि यह वाहन चल सके और श्रद्धालु आसानी से ओल्ड लिपुलेख दर्रे तक पहुंच जाए और कैलाश के दर्शन कर सकें। इसके साथ ही पर्यटन मंत्री ने बताया कि पर्यटन विभाग यात्रियों के लिए कैलाश दर्शन के साथ ही आदि कैलाश समेत अन्य स्थानों पर भी दर्शन करने का विचार बना रहा है। इसके लिए करीब 66 हजार रुपए का पैकेज रखा जाएगा। इस यात्रा के लिए फिजिकली फिट होना बहुत जरूरी है। ऐसे में डॉक्टर्स के परमिशन के बाद यात्रा करेंगे तो यात्रा सरल और सुगम होगी।