शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय एक ही स्थान पर हों निर्मितः महासंघ

रुद्रप्रयाग। कार्मिक-शिक्षक (शिक्षा विभाग) महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष विक्रम सिंह झिंक्वाण के नेतृत्व में नवनियुक्त जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान महासंघ ने जिलाधिकारी के सम्मुख जनपद में शिक्षा अधिकारियों के जनपद स्तरीय कार्यालय एक ही स्थान पर निर्मित कर संचालित करने का निवेदन किया।
उन्होंने कहा कि ज मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय एक छोर व जिला शिक्षा अधिकारी (प्राशि) और परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा का कार्यकाल कोटेश्वर रोड़ पर दूसरे छोर पर है, जिससे जिला स्तरीय कार्यालय संबंधित कार्यों के लिए कार्मिक-शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों और जनता का समय व धन की बर्बादी व अनेकों समस्याओं के लिए दो-चार होना पड़ता है। जन सुविधाओं को देखते हुए सभी कार्यालयों को एक स्थान पर जहां मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्थित है, उसी परिसर में उपलब्ध स्थान पर योजनागत तरीके से निर्माण कर संचालित किया जा सकता है। जिस पर जिलाधिकारी ने महासंघ को उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। साथ ही महासंघ ने डीएम के माध्यम से शिक्षा मंत्री से क्लस्टर विद्यालयों के गठन के साथ उसके इर्द-गिर्द संचालित किसी भी विद्यालय को मर्ज करने का पुरजोर विरोध का ज्ञापन भेजा। महासंघ ने स्पष्ट किया कि शिक्षा के प्रसार व सबके लिए शिक्षा का अधिकार के तहत मानकानुसार विद्यालयों को खोला गया है। आज घटती हुई छात्र संख्या के आधार पर विद्यालयों को मर्ज कर बंद न किया जाए। क्लस्टर विद्यालयों के नाम पर अन्य विद्यालयों को बंद करने का महासंघ पुरजोर विरोध करता है। जनपद में महासंघ शिक्षा व शिक्षार्थी और शिक्षक हितों के लिए जनपद में लगातार पैरवी करता रहेगा। महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से भी भेंटवार्ता कर अनेक समस्याओं पर चर्चा की गई। प्रतिनिधि मंडल में शिव सिंह पंवार, शुकदेव सिंह रावत, आलोक रौथाण, महेंद्र चैहान, बीरेंद्र बर्तवाल, विजेन्द्र भट्ट और यशवंत भंडारी उपस्थिति थे।