उत्तराखंड की नौनी सोसायटी ने अपनी संस्कृति से जुड़ने का दिया संदेश
देहरादून। उत्तराखंड की नौनी की सोसायटी की ओर से सोमवार को इगास पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पारंपरिक तरीके से तुलसी पूजन कर दाल के पकोड़े बनाए गए और सबको प्रसाद के रूप में वितरित किए गए।
शनिवार को सहस्त्रधारा रोड के हर्ष एनक्लेव स्थित एक ग्राउंड में उत्तराखंड की नौनी सोसायटी ने ये आयोजन किया। इस मौके पर उत्तरकाशी से पहुंची श्वेता बधानी और उनकी टीम ने पहले पूजा अर्चना कर दाल के पकौड़ों का प्रसाद बनाया। इसके पश्चात अपनी टीम के साथ ग्राउंड में भेलो खेला। सोसायटी की अध्यक्ष नलिनी गोसाईं ने कहा कि ये आयोजन अपनी परम्पराओं को संजोने का एक प्रयास है। हम सभी आज भले अपने घर गांवों से दूर है लेकिन इस तरह के आयोजनों से कहीं न कहीं हम अपने गांवों को याद करते है, साथ ही अपनी संस्कृति से खुद तो जुड़ते ही हैं, बाकी लोगों को भी इससे जोड़ते है। इस मौके पर मोनिका डोभाल, शुभम यादव, हर्षिता आदि ने विशेष सहयोग किया।
