वायु वीर निधि बिष्ट, मेजर चित्रेश बिष्ट और मेजर विभूति ढौंडियाल की वीर माताओं को नंदा सम्मान

देहरादून। नंदा सम्मान के अगले चरण की घोषणा करते हुए सम्मान चयन समिति की अध्यक्ष एवं विधान सभा की स्पीकर ऋतू खंडूरी भूषण और नंदा समिति के प्रमुख तरुण विजय ने आज कहा कि सौभाग्य से महान बलिदानी मेजर चित्रेश बिष्ट और मेजर विभूति ढौंडियाल की वीर माताओं पूज्य रेखा बिष्ट और पूज्य सरोज ढौंडियाल ने मां नंदा देवी वीरता सम्मान स्वीकार किया है और वे 1 नवम्बर को होने वाले पुरस्कार समारोह में उपस्थित रहेंगी।
उन्होंने कहा कि वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल चैधरी ने विशेष रूप से फ्लाइंग ऑफिसर निधि बिष्ट को सम्मान स्वीकार करने देहरादून आने की अनुमति प्रदान की है जिसके लिए वे वायु सेना के अत्यंत आभारी हैं। फ्लाइंग अफसर निधि बिष्ट ने एक दुर्गम गाँव से वायु सैनिक बनने की कठिन यात्रा में पीएचडी के आकर्षण और अकादमिक सुखों को ठोकर मारी तथा भारतीय युवतियों के समक्ष एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया. इसी प्रकार भटवाड़ी रावत, नौगांव से अशिता डोभाल, रुद्रप्रयाग से बीना बैंजवाल और अनीता कोठारी का विभिन्न सामाजिक परिवर्तनकारी क्षेत्रों में रूढ़ियों का वीरता पूर्वक सामना करने के उपलक्ष्य में सम्मान किया जा रहा है। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में महेंद्र भट्ट प्रदेश भाजपाध्यक्ष, चन्दन रामदास, प्रदेश समाज कल्याण मंत्री, गणेश सिंह मर्तोलिया यू के एस एस एस सी, डॉ सुरेखा डंगवाल कुलपति दून विश्वविद्यालय, भावना त्यागी कार्यवाहिका राष्ट्र सेविका समिति भी उपस्थित रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *