आढ़त बाजार पुनर्विकास परियोजना के क्रियान्यवयन को लेकर एमडीडीए उपाध्यक्ष ने ली बैठक

देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी द्वारा आढ़त बाजार पुनर्विकास परियोजना के क्रियान्यवयन के सम्बन्ध में बैठक ली गयी। बैठक में परियोजना से प्रभावित दुकानदारों को भी आमंत्रित किया गया। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी तथा कार्यवाही की गयी। सर्वप्रथम निर्माणाधीन आढत बाजार का प्रस्तुतीकरण वास्तुविद व परामर्श दायी संस्था द्वारा किया गया। जिसमें सभी लाभर्थियों को परियोजना के ले आउट, दुकानों के डिजाइन इत्यादि के विषय में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। साथ ही उपाध्यक्ष श्री तिवारी को अवगत कराया गया कि आढ़त बाजार कार्य में 70 प्रतिशत प्लाॅटिंग व 90 प्रतिशत पार्किंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
बैठक में यह निर्धारित किया गया कि परियोजना के प्रथम चरण में शासन द्वारा निर्धारित नीति के अनुसार बडे साईज के प्लाॅटों को आढत बाजार के अढतियों के लिये आरक्षित रखा जायेगा। साथ ही अन्य आढत व्यवसायियों हेतु भूमि की उपलब्धता के अनुसार पृथक से अवंटन प्रक्रिया को द्वितीय चरण के अन्तर्गत किया जाना निर्धारित किया गया। जिस हेतु आढत बाजार एसोसियेशन से पृथक से प्रस्ताव आमंत्रित किया गया। 01 जुलाई से भूखण्ड आवंटन की प्रक्रिया प्रारम्भ किये जाने के भी निर्देश दिये गये। आवंटन की प्रक्रिया प्राधिकरण द्वारा पुनर्वास नीति के आधार पर की जायेगी।
आढ़त बाजार से सम्बन्धित प्रतिनिधियों द्वारा यह अनुरोध किया गया कि प्राधिकरण द्वारा आवंटित भूखण्ड का 10 वर्ष तक किसी प्रकार का क्रय विक्रय न किया जाये। आवंटन से सम्बन्धित प्रकरणों के निस्तारण हेतु संयुक्त सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में एक समति का गठन भी किया गया। बैठक में प्राधिकरण सचिव मोहन सिंह बर्निया, संयुक्त सचिव गौरव चटवाल, वित्त नियंत्रक संजीव कुमार, अधीशासी अभि0 सुनील कुमार, अवर अभि0 सुनील उपरेती, लेखपाल नजीर अहमद, वास्तुविद प्रशान्त नौटियाल, आढत बाजार एसोशिऐशन के अध्यक्ष राजेेन्द्र गोयल, सचिव विनोद गोयल एवं गांधी रोड व आढत बाजार के अन्य दुकानदार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *