यज्ञ करने से भगवान नारायण एवं समस्त देवी देवता होते हैं प्रसन्नः पवन कृष्ण शास्त्री

देहरादून । श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में महादेव विहार निरंजनपुर मंडी चौक देहरादून में पंवार परिवार के द्वारा पितृ मोक्ष के लिए श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है जिसमें अष्टम् दिवस देवभूमि हरिद्वार से आए हुए कथा व्यास भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री यज्ञ की महिमा का वर्णन करते हुए बताया प्रत्येक व्यक्ति को यज्ञ करना चाहिए यज्ञ करने से भगवान नारायण एवं समस्त देवी देवता प्रसन्न होते हैं शास्त्री जी ने बताया कि जब ब्रह्मा जी के द्वारा सृष्टि की रचना की गई तो सभी देवी देवता ब्रह्मा जी के पास आ करके कहते हैं हमारी भूख शांत नहीं हो रही है पेट भर कर के हमें कुछ मिलता ही नहीं है आप कुछ उपाय कीजिए देवताओं के निवेदन करने पर ब्रह्मा जी ने एक कन्या को उत्पन्न किया जिसका नाम स्वाहा था उस कन्या का विवाह यज्ञ नारायण के साथ कर दिया
ब्रह्मा जी ने कहा आज से जिस भी देवी देवता का नाम लेकर यज्ञ करते हुए स्वाहा उच्चारण करते हुए आहुति दी जाएगी वह आहुति उसी देवता को प्राप्त हो जाएगी जिससे समस्त देवी देवताओं को आहार की व्यवस्था बनेगी तभी से प्रत्येक घर में यज्ञ की परंपरा प्रारंभ हुई शास्त्री ने बताया यज्ञ करने से देवताओं की प्रसन्नता होती है समस्त देवी देवताओं की तृप्ति होती है और देवी देवताओं की कृपा हम सब के ऊपर बनी रहती है जिससे कि घर में सुख समृद्धि धनधान्य आयु आरोग्य की वृद्धि होती है इसलिए प्रत्येक शब्द गृहस्थी को नित्य अपने घर में यज्ञ करना चाहिए अगर नित्य न कर सके तो महीने में पूर्णमासी एवं सक्रांति या अमावस पर यज्ञ अवश्य करें अष्टम दिवस बड़े धूमधाम के साथ सभी भक्तों ने मिलकर के यज्ञ को संपन्न किया और यज्ञ के उपरांत भंडारा प्रसाद की भी व्यवस्था की गई मुख्य जजमान सुनीता पंवार, डॉक्टर सुगंधा पंवार, सिद्धांत पंवार, अपूर्व पंवार, पूनम पंवार, संगीता पंडित, दामिनी पाल, अरुण गोयल, तोषी तोमर,बोबी कुमार,ममता गोयल,अरुण गोयल,पंडित मोहन जोशी, पंडित मुकेश बोखंडी आदि ने भागवत पूजन संपन्न किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *