विधिक सेवा प्राधिकरण ने आउटरीच टीम गठित की

देहरादून। सचिव व वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा 31 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अभियान चलाये जाने हेतु आदेशित किया गया है।
उक्त अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा जनपद देहरादून की तहसील-ऋषिकेश, विकासनगर, चकराता एवं डोईवाला हेतु पृथक-पृथक आउटरीच टीम गठित की गयी हैं तथा पराविधिक कार्यकर्तागण की टीमें भी प्रत्येक तहसील क्षेत्र हेतु गठित की गयी है, उक्त टीमों को बाल कल्याण समिति के सदस्यों, नामिका अधिवक्तागण, छात्रों पराविधिक कार्यकर्तागण, सामाजिक कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि का सहयोग भी उक्त अभियान में लेने हेतु भी सूचित किया गया है। विधि महाविद्यालयों के छात्रों को भी उक्त अभियान में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया है। उक्त टीमों के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा जनपद देहरादून के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों/समस्त ग्राम पंचायतों एवं उपखण्डों में अधिक से अधिक आम जनता को राज्य की कल्याणकारीए विधियों/योजनाओं, भारत का संविधान में वर्णित मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्यों, विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकने के प्रावधान तथा विभिन्न विधियों के अंतर्गत नागरिकों के अधिकारों, नालसा की समस्त स्कीमों आदि के सम्बंध में जागरूक किया जा रहा है।