नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का आरोप, जनता की जमीनों को खुर्दबुर्द कर रहे भाजपा विधायक
देहरादून। यूएसनगर में आम जनता की जमीनों को खुर्दबुर्द करने, डराने धमकाने के मामले में भाजपा विधायक अरविंद पांडेय पर उठ रहे सवालों पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मोर्चा खोल दिया है। कहा कि कांग्रेस भाजपा विधायक की इस अराजकता को बेनकाब किया जाएगा। कहा कि कहीं न कहीं कोई न कोई गड़बड़ है। ऐसा न होता तो किसी भी आम आदमी की इतनी हिम्मत नहीं है कि वो किसी विधायक के खिलाफ झूठा केस दर्ज कराए। लोग सालों से प्रताड़ित होंगे, तभी वो हिम्मत कर आगे आकर न सिर्फ आरोप लगा रहे हैं, बल्कि खुलकर केस दर्ज करा रहे हैं। इन सभी गरीबों को न्याय सुनिश्चित कराया जाए। उनकी जानमाल को सुरक्षा प्रदान की जाए।
कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी ईमानदारी के साथ लोगों को न्याय दिलाए। इसके लिए जो भी संभव हो, वो कदम उठाए। पूरी पारदर्शिता बरते। किसी भी सत्ताधारी दबाव में न आए। यदि कहीं भी ऐसा लगा कि पुलिस प्रशासन विधायक के दबाव में है, तो कांग्रेस सड़कों पर उतर गरीबों का न्याय दिलाएगी। आम लोगों की जमीनों को खुर्दबुर्द करने, डराने, धमकाने से जुड़े हर मामले में आम लोगों को न्याय दिलाया जाएगा।
