एक दिन पूर्व पेपर लीक की सूचना अफवाह: एसटीएफ
देहरादून। लेखपाल भर्ती परीक्षा पेपर लीक के मामले में एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक एसटीएफ चंद्र मोहन सिंह की ओर से परीक्षा से एक दिन पूर्व पेपर लीक की सूचना मिलने और लोक सेवा आयोग को अवगत कराने संबंध खबर पर विराम लगाते हुए स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि ये पूर्णतया निराधार सूचना प्रसारित की जा रही है। लेखपाल भर्ती परीक्षा के एक दिन पूर्व पेपर लीक की सूचना एसटीएफ को नहीं थी और न ही इस संबंध में लोक सेवा आयोग को कोई सूचना दी गयी थी। अतः जो भी सूचना प्रसारित की जा रही है वो पूरी तरह से भ्रामक और निराधार प्रसारित की गयी है। एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने इस खबर को पूरी तरह अफवाह बताया।