उद्योग जागरूकता कार्यक्रम में मानकों के महत्व पर दिया बल
देहरादून । भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा हरिद्वार में आज एक उद्योग जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें उत्पाद गुणवत्ता और सुरक्षा में मानकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम में नरेश बंसल सांसद (राज्यसभा) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने उद्योगों में मानकीकरण को बढ़ावा देने और प्रतिस्पर्धात्मकता व उपभोक्ता विश्वास को बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।
सौरभ तिवारी, निदेशक एवं प्रमुख भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम का उद्देश्य और मानकों के महत्व को बताते हुए लघु उद्योगों को मानकीकृत किए जाने के लिए सभी इंडस्ट्री एसोसिएशन से एवं उपस्थित प्रतिभागियों से कहा। हरेंद्र गर्ग, अध्यक्ष, स्मॉल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (एसएमएयू), ने लघु एवं मध्यम उद्यमों (एसएमई) की उत्कृष्टता प्राप्ति में मानकों की भूमिका को रेखांकित किया। सुरेश चंद जैन, पूर्व विधायक (रुड़की), ने क्षेत्र में उद्योगों के ऐतिहासिक विकास और सतत विकास के लिए मानकों का पालन करने की आवश्यकता पर अपने विचार साझा किए। अजय जैन, उपाध्यक्ष, (एसएमएयू) हरिद्वार, ने उद्योग हितधारकों और मानक निर्धारण संगठनों के बीच सहयोग के महत्व पर बल दिया, जिससे नवाचार और विकास को बढ़ावा मिल सके। इस कार्यक्रम का विषय उद्योग के लिए मानक अनिवार्य हैं था। इसने ज्ञान साझा करने, सर्वाेत्तम प्रथाओं पर चर्चा करने और मानकों के अनुपालन के लाभों को समझने के लिए एक मंच प्रदान किया। यह पहल, भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य उद्योगों को मानकों को अपनाने के महत्व के प्रति जागरूक करना है, ताकि वैश्विक प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता संतुष्टि सुनिश्चित की जा सके।