इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में छाए हुए हैं ओनेक्स नेचुरल स्टोन की बहुत ही आकर्षक विशालतम वस्तुएं

देहरादून। इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में ओनेक्स नेचुरल स्टोन से बने हुए सैकड़ो आइटम आज आकर्षण का मुख्य केंद्र बने रहे।मेले में पहुंचे हजारों लोगों ने इन्हीं बेहतरीन हैरतअंगेज कलाकारी वाले आइटमों को देखकर हैरानी भी व्यक्त की। ऐसी कलाकारी देखकर मेले में आए दर्शकों की आंखों में एक शानदार चमक देखते ही नजर आ रही थी और उनमें इन अद्भुत कलाकारी वाले बेहद ही आकर्षक विशाल पत्थरों पर कलाकारी करके बनाए गए आकर्षक एवं खूबसूरत स्टोन आइटमों की खरीदारी का उत्साह देखते ही उमड़ रहा था।
स्थानीय रेसकोर्स में विशाल ग्राउंड के में चल रहे इस आकर्षक एवं भव्यतम मेले में आज अफगानिस्तान के काबुल से आए ओनेक्स नेचुरल स्टोन स्टॉल पर विशाल पत्थरों पर अद्भुत नक्काशी करके बनाई गई आकर्षक वस्तुओं को देखने और खरीदारी के लिए बहुत ही अधिक उत्साह व उमंग खरीदारों में रही। आकर्षक एवं घरों को अद्भुत एवं बेहद ही खूबसूरती देने वाले इन आइटमों के आकर्षण ने अपनी विशेष छटा बिखेरे रखी प् ओनेक्स नेचुरल स्टोन के स्टाल संचालक जमशेद आलम और शौकत अली ने पत्थरों को तराशकर निर्मित किए गए बेहतरीन आकर्षक साज सज्जा वाले भिन्न-भिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनका एक खिदमत ग्रुप है जो कि भिन्न-भिन्न देशों में अपने बेहतरीन से बेहतरीन निर्मित किए गए स्टोन उत्पादन को बतौर डिमांड लेकर पहुंचते हैं और वहां पर अच्छी खरीदारी हो जाती है। उन्होंने बताया कि ओनिक्स स्टोन आइटमों में बहुत ही आकर्षक आइटम मौजूद हैं जिनमें मुख्य रूप से वाटर फव्वारा, शतरंज के खिलाड़ियों के शौकीनों हेतु विशाल चैस बोर्ड, शेर, हाथी, शिप वॉच, लैंप, वाश बेसिन, आकर्षक प्लेट, पेपर वेट, हावन दस्ता, वाइन ग्लास आदि मौजूद है, यह सभी आइटम बेहतरीन आकर्षक बनाने के लिए बहुत ही मेहनत से निर्मित किए गए हैं।