इंडी एलायंस के नेता वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति के लिए हिन्दू धर्म को समाप्त करना चाहतेः अमित शाह

देहरादून। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू,मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों से कर दी,उदयनिधि के सनातन धर्म को लेकर दिए गए इस बयान पर अब बवाल खड़ा हो रहा है,उदयनिधि के इस बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जबरदस्त पलटवार किया। राजस्थान के डुंगरपुर में परिवर्तन संकल्प यात्रा को संबोधित करते कहा गृह मंत्री शाह ने कहा की पिछले दो दिनों से आईएनडीआईए (इंडिया) गठबंधन सनातन धर्म का अपमान कर रहा है, डीएमके और कांग्रेस के नेता सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहे हैं।
अमित शाह ने आगे कहा यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने हमारे सनातन धर्म का अपमान किया है। गृह मंत्री शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान की याद दिलाते हुए कहा की इससे पहले मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि बजट पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है, लेकिन हम कहते हैं कि पहला हक गरीबों,आदिवासियों,दलितों और पिछड़ों का है।आज कांग्रेस पार्टी कहती है कि मोदी जीतेंगे तो सनातन राज करेगा राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू संगठन लश्कर.ए.तैयबा से भी ज्यादा खतरनाक है।शाह ने कांग्रेस की यूपीए सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और यूपीए सरकार पर 12 लाख करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप है साथ में मन में अहंकार है,घमंड है कि देश में राज सिर्फ गांधी परिवार कर सकता है और मोदी तो गरीब मां और चाय बेचने वाले का गरीब बेटा है ये लोग सहन नहीं कर पा रहे हैं शाह ने कहा कि दस साल तक यूपीए सरकार ने राजस्थान की जनता को क्या दिया दस साल की सरकार में सिर्फ राजस्थान को 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये दिए जबकि मोदी सरकार ने 9 साल में 8 लाख 71 हजार करोड़ रुपये राजस्थान को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *