उत्तराखंड में आफत की बारिश, लैंडस्लाइड और बाढ़ ने जन जीवन किया अस्तव्यस्त

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम लगातार खराब होता जा रहा है। आज मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसका असर अनेक जिलों में दिखाई दे रहा है। आज सोमवार को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखे गए हैं। रुद्रप्रयाग के घोलतीर में गुरुवार 26 जून को दुर्घटनाग्रस्त हुई बस के 6 तीर्थयात्री अभी भी लापता हैं। वहीं उत्तरकाशी में रविवार को बादल फटने से हुए हादसे के बाद से 7 मजदूर लापता हैं।
मूसलाधार बारिश ने जनपद के बांगर क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई। बंगर पट्टी को जोड़ने वाले मयाली-रणधार मोटरमार्ग पर मुन्याघर के निकट स्थित मोटरपुल तेज़ बरसाती गदेरे में बह गया, जबकि चौंरा के निकट मोटरमार्ग का एक बहुत बड़ा हिस्सा पूरी तरह से जमींदोज हो गया। फिलहाल, बांगर पट्टी की हज़ारों की आबादी घरों में कैद है। क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी ठप्प पड गयी है। बांगर क्षेत्र के कई घर भी खतरे की जद में आ गये हैं।
पहाड़ों में लगातार आसमान से आफत बरस रही है। आम जन जीवन पर इसका बुरा असर पड रहा है। जनपद की बांगर पट्टी में बारिश ने खूब तांडव मचाया है। शनिवार रात से लगातार हुई बारिश के कारण रविवार सुबह मयाली-रणधार मोटरमार्ग पर मुन्याघर के निकट स्थित गदेरे में बादल फटने से मोटरपुल बह गया, जबकि चौंरा के निकट पहाड़ी टूटने से मोटरमार्ग का एकद बड़ा हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। मोटरमार्ग पर पूरी तरह से आवाजाही ठप्प पड़ी हुई है। बांगर पट्टी के एक दर्जन से अधिक गांवों की आवाजाही का यह मोटरमार्ग मुख्य साधन है। जनता के सामने कई परेशानियां पैदा हो गयी हैं। जनता का सम्पर्क पूरी तरह से कट गया है। क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी बाधित है। वहीं, दूसरी ओर बांगर क्षेत्र के जखवाड़ी तल्ली थापला में भी बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। यहां खेत खलिहान सहित बगीचे आपदा में बह गये। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल सेमवाल ने बताया की बांगर क्षेत्र में जमकर तबाही मची है। जखवाड़ी, तल्ली थापला स्थित आवासीय भवन भी खतरे की जद में आ गए हैं। खेत और बगीचे तबाह हो गये हैं। उन्होंने कहा की मुख्य मोटरमार्ग मयाली-रणधार आवाजाही करने लायक नहीं बचा है। पुल बहने से  हज़ारों की जनता घरों में कैद है।

उत्तराखंड की 179 सड़कें हुई बाधित
भारी बारिश से चलते उत्तराखंड की 179 सड़कें हुई बाधित
अल्मोड़ा जिले में दो पीडब्ल्यूडी और दो ग्रामीण सड़क बाधित हैं
बागेश्वर जिले में 10 पीडब्ल्यूडी और 16 ग्रामीण मार्ग बाधित हैं
चमोली जिले में 20 पीडब्ल्यूडी और 27 ग्रामीण मार्ग बाधित हैं।
चंपावत जिले में एक स्टेट हाईवे और सात पीडब्ल्यूडी की सड़कें बाधित हैं
देहरादून जिले में चार लोक निर्माण विभाग की सड़कें बाधित हैं
नैनीताल जिले में तीन लोक निर्माण विभाग की सड़कें बाधित हैं
पौड़ी जिले में 10 लोक निर्माण विभाग और 11 ग्रामीण सड़कें बाधित हैं
पिथौरागढ़ जिले में बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन का एक राष्ट्रीय राजमार्ग और 12 ग्रामीण मार्ग बाधित हैं
टिहरी जिले में दो स्टेट हाईवे और 16 लोक निर्माण विभाग की सड़कें बाधित हैं
उत्तरकाशी जिले में दो नेशनल हाईवे बाधित हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *