मानवाधिकार संगठन ने छात्रों को ट्रैक सूट वितरित किए

देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बल्लूपुर (नगर क्षेत्र देहरादून) के छात्र छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोगिंदर सिंह पुंडीर (प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा) रहे। इस अवसर पर जोगिंदर पुंडीर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मैं पिछले 10 साल से मधु जैन व सचिन जैन को सामाजिक कार्यों में निरंतर सक्रिय रूप से कार्य करते देख रहा हूं। इन्होंने पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प के बैनर तले भी सक्रिय भागीदारी देकर अपना पूर्ण सहयोग बालिकाओं के उत्थान में दिया। इन्होंने देहरादून ही नहीं पूरे उत्तराखंड में अपना वर्चस्व स्थापित किया है जिसमें सचिन जैन ने और मधु जैन ने अपने अथक प्रयासों से सभी कार्यों में पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाया और निर्वहन किया। मैं इन दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं यह दोनों अपनी मंजिल तक पहुंचे और सभी के लिए सहायक सिद्ध हो। देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखंे इस लाइन को सफल यह दोनों कर रहे हैं।
इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि संस्था द्वारा हर वर्ष 400 से 500 बच्चों को ट्रैक सूट एवं ड्रेस वितरण किया जाता है ताकि वह अपनी पढ़ाई अच्छे तरीके से कर सकें। इसके साथ ही वह स्वच्छता के प्रति जागरूक रहंे। हमारा मुख्य उद्देश्य बच्चों का स्तर ऊंचा उठाना
है। बच्चों का चहंुमुखी विकास करना है जिसमें सभी पदाधिकारी पूर्ण रूप से भागीदारी करते हैं और पूर्ण सहयोग करके बच्चों का मनोबल बढ़ाते हैं।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि यह सब करके हमें आत्मिक शांति और सुख का अनुभव होता है। जब हम कोई भी सहायता किसी की करते हैं तो उसके चेहरे पर जो खुशी हमें देखने को मिलती है वह कहीं नहीं मिलती। मन को भी सुकून मिलता है। इस अवसर पर संगठन के महासचिव एसपी सिंह, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र डंडोना, राष्ट्रीय सलाहकार विशंभर नाथ बजाज, कार्यकारिणी सदस्य हरिओम ओमी, स्कूल प्रधानाध्यापक अब्दुल वाजिद, हिमानी तोमर, दमयंती मेहता, वर्षा रानी, शकुंतला नेगी, योगिता वर्मा, सरोजिनी रावत आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *