रक्तदान, आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी बनाने के लिये प्रति प्रेरित करेंगे स्वास्थ्य मंत्री

देहरादून। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत गुरूवार को एन.आई.टी. श्रीनगर में आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत कर जनसमुदाय को स्वैच्छिक रक्तदान, आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी बनाने के लिये प्रति प्रेरित करेंगे। इसके बाद वह श्रीनगर में गढ़वाल लोकसभा को लेकर आयोजित बैठक में शिरकत करेंगे। डॉ. रावत राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के सभागार में डेंगू के दृष्टिगत जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य रेखीय विभागों के अधिकारियों की बैठक लेंगे। जिसमें वह जनपद में डेंगू से बचाव व रोकथाम से संबंधित कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा वह बैठक में आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रम के क्रियान्वयन की भी समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत वह श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोर्कापण करेंगे।
शुक्रवार को डॉ. रावत अपनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खिर्सू, पाबौं, भरसार, कपरौली, थलीसैंण क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। इस दौरान वह राजकीय महाविद्यालय पाबौं, औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार एवं राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में आयोजित आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी एवं रक्तदान शिविरों में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही वह राजकीय इंटर कॉलेज कपरौली, राजकीय खाद्य भण्डार कैन्यूर के भवन का शिलान्यास करेंगे जबकि जल्लू में आलू शीतगृह व बगवाडी में आपदा से ध्वस्त नव निर्मित पुल का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह पाबौं में राहत कोष के चैक का वितरण करेंगे तथा गढ़सारी में बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।
कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत शनिवार को कुमाऊं मण्डल के भ्रमण के दौरान नैनीताल व ऊधमिंसंह नगर जनपद का दौरा करेंगे। अपने दौरे के दौरान डॉ. रावत नैनीताल जनपद के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर आयोजित आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी एवं रक्तदान शिविरों में प्रतिभाग करेंगे। इसके साथ ही वह ऊधमसिंह नगर जनपद के जसपुर, काशीपुर व रूद्रपुर का भ्रमण कर आयुष्मान भव अभियान एवं सेवा पखवाडे के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं रक्तदान शिविरों में प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा वह डेंगू के दृष्टिगत जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व अन्य रेखीय विभागों की भी समीक्षा बैठक लेंगे।